Hadith


 

सहल बिन साद रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की ,
रसूल-अल्लाह ( ﷺ )सललल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया


 जन्नत में एक दरवाज़ा है जिसे अर-रेयान कहते हैं क़यामत के दिन उस दरवाज़े से सिर्फ़ रोज़ेदार ही जन्नत में दाखिल होंगे उनके सिवा और कोई उसमें से दाखिल नही होगा, पुकारा जाएगा की रोज़ेदर कहा हैं ? वो खड़े हो जाएँगे, उनके सिवा उस से और कोई अंदर नही जाने पाएगा और जब ये लोग अंदर चले जाएँगे तो ये दरवाज़ा बंद कर दिया जाएगा फिर उस से कोई अंदर नही जा सकेगा 


सही बुखारी, हदीस नम्बर 1896