Islam is the way of life ❤❤❤
■इस्लाम में कोई जब्जस्ती नहीं । आपकी मर्जी आप इस को पढ़ भी सकते है और नही भी
•इस्लाम मोहब्बत और शांति का पैगाम देता है।
•इस्लाम में कोई भेदभाव नहीं।
•इस्लाम में किसी भी व्यक्ति के साथ उसकी त्वचा उसका रंग, उसके जन्म स्थान, उसकी जाति या उसका देश के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता ।
तुम सब आपस मे बराबर हो । तुम में से कोई छोटा या बड़ा नहीं हैं, तुममें कोई भेदभाव नहीं।
• जब नमाज के लिए खड़े होते होते हैं तो अमीर गरीब काला गोरा, राजा हो या आम आदमी सब एक साथ एक ही लाईने मे खड़े होते है।
• इस्लाम मे औरतो को भी बराबर और ऊचा दर्जा मिला , इजज़त मिली ,सम्मान मिला ।
•इस्लाम धर्म में हमें एक Allah की इबादत करनी चाहिए जो हम सबका मालिक हैं। जिसका कोई मुर्ति नही , कोई फोटो नही , जो हर चीज से पाक है जिसे किसी ने नहीं बनाया पर उसने हर चीज़ को बनाया।
जिसको कोई देख नही सकता । पर वो सबको देख सकता है।
• इस्लाम में औरतों को पर्दा इसलिए दिया गया ताकी किसी की गंदी नज़र ना पड़े औरते अपनी इजज़त आबरू(जिस्म) की हिफाजत कर सके।
हर बुरे इन्सान के आखों को बन्द नही कर सकते इसलिए मुस्लिम औरते अपने जिस्म को ढक कर रखते (पर्दा करती है) है। इससे खुबसूरत भी लगती है और हिफाजत भी होती है।
• इस्लाम ही अच्छा इंसानियत सिखाता है, अच्छा व्यवहार करना सिखाता है, लोगो का मदद करना सीखता है। बेहतरीन इन्सान बनना सिखाता है और इंसानियत की तमाम चीजे सिखाता है।
अगर कोई मुस्लमान गलती करता है तो वो उस की गलती है ना की इस्लाम की
•एक अल्लाह (god) ने 1 लाख 24 हजार कमोबेस नबी (massenger = ईस्वर का पैगाम लाने वाले) भेजे दुनिया मे किताबे दी तोरत, इन्जिल , जबुर जिसको बुरे लोगो ने इन कितबो मे बद्लओ कर दिये और भगवान की नफर्मनी की, तब अल्लाह (ईस्वर) ने आखरी नबी (ईस्वर का सन्देस लाने वाला) "मोहम्मद" (सलल्लहु अलेही वसलम) को भेजा और आखरी किताब दिया" क़ुरान पाक" जिसे कोई बदल नही सकता क्युकी इसकी जिमेदारी खुद अल्लाह ने लिया है। और सिखया जीवन जीने का तरीका, अच्छा इन्सान बनना सिखया , रहना सिखया , खना सिखया, खुदा की इबादत (पुजा) सिखया, हर कुछ सिखया अल्लाह ने इन्सान को हर कुछ दिया ।
•दुनिया मे सबसे जय्दा पढी जाने वली किताब "क़ुरान" पाक है।
•आप google पे सर्च करो की दुनिया का सबसे बेहरीन (best) इन्सान कौन है?
जवाब आयेगा = " मोहम्मद " (सलल्लहु अलेही वसल्लम)
•अल्लाह किसे कहते है = अल्लाह अरबी के दो सब्द से मिल कर बना है अल - लाह अल का मतलब = the खास और लाह का मतलब = God (माबूद) अल्लाह का पुरा मतलब = एक खास खुदा (The God)
•सच्चा God (ईस्वर) किसे कहा जाता है?
=जिसमे ये चारो चीजे फ़िट हो वही सच्चा खुदा (God) है
1, जो सिर्फ एक हो।
2, जो बेनियाज हो (वो किसी का मोहताज नही बल्कि सब उसके मोहताज है)
3, जिसकी कोई औलाद नहीं और ना वो किसी का औलाद है
4, और उसके बराबर का कोई नही ( ताकत में, आकार में, दिल में, प्यार में, इत्यादी )
:अल्हम्दुल्लिलाह आज तक कोई इस 4 लाईन वली टेस्ट मे पास नहीं किया है, सिवाय "अल्लाह" के
क्युकि खुद अल्लाह ने अपने बारे मे बताये हैं क़ुरान ए पाक मे पाठ (chapter)112
1, अल्लाह सिर्फ एक है ।
2, वो (अल्लाह) बेनियाज है (वो किसी का मोहताज नही बल्कि सब उसके मोहताज है)
3, उसकी कोई औलाद नहीं और ना वो किसी का औलाद है
4, और उसके बराबर का कोई नही
•इस्लाम पूरी दुनिया में सबसे तेजी से फैलने वाला धर्म है।
• इस्लाम धर्म ने काला गोरा , अमीर गरीब सबको बराबर का दर्जा दिया । अफ्रीका के एक काले हफ्सी गुलाम (नौकर) का नाम बेलाल (र,अ) था और उसने इस्लाम धर्म को अपना लिया उसके बाद उसकी जिंदगी बदल गई उसे बहुत इज्जत दी गई वो नमाज के लिए आजान देता था और वो काबा जो की सबसे पविर्त जगह है वहा चड़ कर आजन दिया और उससे कोई भेदभेद-भाव नही किजा वो सब मुस्लमानो के साथ मिलकर नमाज पड़ता, खना खता उठता बेठता , सोता जागता ।
•इस्लाम सच्चा है और इसकी सच्चाई छूप नहीं सकती
• आज दुनिया मे शराब पीने से कितने सारे लोग मरते है उनका घर बर्बाद हो जाता है। इसलिए इस्लाम धर्म मे शराब पीना मना हैं।
✅Islam Spread the Message of Equality
✅ Islam looks at everyone as equal to each other
✅Gender equality in islam,
✅Big respect women in islam
✅brotherhood in islam .
✅Islam religion is true and it is the fastest spreading religion and it is a religion of peace and love.
✅There is no discrimination in Islam.
✅In Islam, if you ask any Muslim in the whole world who is your lord, they will give only one answer = " ALLAH " !
"I invite you to Islam"में आपको इस्लाम मे आने की दावत देता हूं आओ कामयाबी की तरफ

0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
If any problem or query please comment or email