⭕ सुलेमान बिन शर्द रदी अल्लाहू अन्हु ने बयान किया की,रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम की खिदमत में बैठा हुआ था और क़रीब ही दो आदमी आपस में गाली गलोच कर रहे थे की एक शख्स का मुँह सुर्ख (लाल) हो गया और गर्दन की रगें फूल गयी
रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया ;
की मुझे एक ऐसा कलमा मालूम है की अगर ये शख्स (या कोई और) उसको पढ़ ले तो इस का गुस्सा जाता रहेगा
أَعُوذُ بِاللَّهِ مِنَ الشَّيْطَانِ الرَّجِيمِ
आऊज़ुबिल्लाहि मीन अशशैतानीर्रजिम
तर्जुमा: मैं पनाह में आता हूँ अल्लाह की शैतान मरदूद से
📘 सही बुखारी 3282
📘 Sahih Bukhari 3282

0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
If any problem or query please comment or email