रोज़ा-हदीस
इफ्तार ( iftar) में जल्दी करना चाहिए | Hadith
हदीस
अबू हुरैरा रज़ि. बयान करते हैं कि रसूलल्लाह ﷺ ने फरमाया:
“दीन बराबर ग़ालिब रहेगा जब तक कि लोग इफ़्तार करने में जल्दी करते रहेंगे, क्यूंकि यहूदी और ईसाई इसमें ( इफ़्तार करने में ) ताख़ीर ( देर ) करते हैं।”
सुनन अबू दाऊद 2353
सुनन इब्ने माजा 1698
रसूल-अल्लाह सललाल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया:
मेरी उम्मत के लोगों में उस वक़्त तक खैर बाक़ी रहेगी जब तक वो इफ्तार में जल्दी करते रहेंगे
सही बुखारी 1957
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
If any problem or query please comment or email